न्यूज नरसिंहपुर M P
फरवरी 2022
*अनोखी शादी बिन फेरे हम तेरे गुरु अमृतवाणी से बने जीवन साथी*
हेमदास झालावाड़ राजस्थान
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दहेज मुक्त विवाह ना गोंडी ना बैंड बाजा ना किसी प्रकार का कोई लेन-देन हुआ ना कोई रस्में ना कोई कसमें गुरु अमृतवाणी संत रामपाल जी महाराज की 17 मिनट की असुर निकंदन रमैनी से हो गया शुभ विवाह वर भगत धर्मपाल दास पिता का नाम राजेंद्र दास गांव केरू तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
वधु भगत मती रजनी दासी पिता का नाम चंदन दास गांव बमोरी कला तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश जो कि दोनों पक्ष ने संत रामपाल जी महाराज जी से उपदेश लेकर भक्ति करते हैं इस भक्ति मार्ग से ही दोनों पक्ष को दहेज मुक्त विवाह की यह प्रेरणा मिली थी जिससे दोनों पक्ष ने बिना दहेज लिए बिना दहेज दिए एक दूजे को हमसफर बनाने की ठानी हैं समाज को एक दहेज जैसी कुर्ती को जड़ से खत्म करने के लिए संदेश दिया है ताकि कोई भी बहन बेटी माता पिता पर भार ना बने और एक अच्छा जीवन दहेज मुक्त विवाह करके जी सके राजस्थान से झालावाड़ जिले के हेमदास ने बताया अगर विश्व में संत रामपाल जी महाराज के बताए मार्ग पर चले और उनकी लिखित पुस्तकें जीने की राह, ज्ञान गंगा को पढ़े तो यह प्रेरणा लेकर दहेज जैसी कुरीतियां समाप्त हो जाएगी विश्व में कोई भी बेटी आत्महत्या नहीं करेगी घर से नहीं निकाली जाएगी प्रताड़ित नहीं की जाएगी आज विश्व के अंदर एकमात्र संत रामपाल जी महाराज है जिन्होंने दहेज जैसी नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है भाईचारे का एकता का विश्व में संदेश दिया है आओ मिलकर इस मिशन को आगे
बढ़ाए
