कलाम भाई बने मोमिनांन पंचायत के सदर

Srj news
0

 कलाम भाई बने मोमिनांन पंचायत के सदर



फिरोज़ खान

सीसवाली। कस्बे में रविवार को को मोमिनांन पंचायत अंसारियान समाज के लिए सदर पद के चुनाव हुए। जिसमें कस्बे के चर्चित समाजसेवी कलाम भाई मिस्त्री 96 मतों से विजयी हुए।

गौरतलब है कि मोमिनांन पंचायत अंसारियान के पूर्व सदर अलादीन खिलजी उर्फ पीरु भाई के इंतकाल के बाद आम राय से किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने से रविवार को मदरसा अनवारूल उलूम में वोटिंग हुई। जिसमें 315 मतदाताओं में से 283 ने हिस्सा लिया। कलाम भाई को 188 और दूसरे उम्मीदवार मुस्तकीम को 92 वोट प्राप्त हुए। 2 लोगों ने नोटा को चुना जबकि एक वोट रिजेक्ट हुआ। इस तरह कलाम भाई 96 मतों से विजयी घोषित हुए।

कलाम भाई शकूर मोहम्मद के साहबजादे अब्दुल कलाम करीब पिछले 35 सालों से कस्बे में निवास करते हैं। इस दौरान वह विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कस्बे एंव समाज में काफी चर्चित हो गए थे। कलाम भाई बेट्री का काम करने के कारण कस्बे में कलाम भाई बेट्री वाले के नाम से भी मशहूर है। चुनाव सफ़लतापूर्वक संपन्न हुए। समाज के लोगों का मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। नवनिर्वाचित सदर ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। नव निर्वाचित सदर कलाम मिस्त्री का वार्ड पंच रफीक भाटी, मेहबूब खान, निसार काजी,आबिद अंसारी,मेहमूद अंसारी,सिराज अंसारी,तालिब मिस्त्री,तालिब अंसारी, नाजिद अंसारी,उस्मान टेलर, अन्नू टेलर, इमरान अंसारी, मेहबूब बोहरा,कय्यूम अंसारी,निजाम अंसारी,सत्तार अंसारी सहित आदि लोगो ने स्वागत किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner