झांसी के सदर निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P : झांसी के सदर निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, सपा और बसपा के ज़माने में सरकार बदलती थी तो माफिया भी बदल जाते थे लेकिन बुंदेलखंड को माफियाओं से मुक्ति नहीं मिली। जो माफियाओं का राज था उनका योगी आदित्यनाथ ने 5 साल में सफाया कर दिया !!
गुमराह करने वालों को वोट की चोट से जोरदार तमाचा मारने की आवश्यकता है !!
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P : हाथरस से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले लोग (विपक्ष) कहते थे कि मोदी वैक्सीन नहीं लेंगे, भाजपा वैक्सीन नहीं लेंगे। आज उनको बताना है कि इसी मोदी और भाजपा वैक्सीन ने कोरोना से बचाया है। गुमराह करने वालों को वोट की चोट से जोरदार तमाचा मारने की आवश्यकता है !
कानपुर देहात में PM नरेंद्र मोदी बोले, उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P: कानपुर देहात में PM नरेंद्र मोदी बोले, उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोरपरिवारवादी फिर से हारेंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी !!
सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा....
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : लखनऊ : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने बताया, उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है। सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है। जिन जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर EVM को बदल दिया गया है.
