14 वर्षीय स्टूडेंट के हत्यारे टीचर को बाबा बनना था:तांत्रिक के संपर्क में था

Srj news
0

  14 वर्षीय स्टूडेंट के हत्यारे टीचर को बाबा बनना था:तांत्रिक के संपर्क में था, मिलने को घर से भाग गया था; छात्रा को अलग बुलाता था। 

।।प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल की विस्तृत रिपोर्ट ।।


कोटा में 14 साल की छात्रा के मर्डर के मामले में आरोपी टीचर गौरव के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि करीब 5 साल पहले वह बाबा बनने के लिए घर छोड़कर बाबा भाग गया था। वह किसी तांत्रिक संपर्क में भी आ गया था।


एमटेक तक पढ़ा गौरव अंदर ही अंदर आपराधिक प्रवृत्ति का होता जा रहा था। वह दिमागी रूप से वह अनस्टेबल था। ऐसे में उसके घर वालों ने कई बार डॉक्टर से इलाज भी कराया था। जब लगा कि गौरव ठीक हो गया तब उसने पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था। जिस नाबालिग छात्रा की हत्या की गई है, उसका परिवार गौरव के परिवार को लंबे समय से जानता था। विश्वास के कारण ही बच्ची 3 साल से गौरव के पास ही ट्यूशन पढ़ने जा रही थी।

पड़ोसियों का कहना है कि उसके पास 3 स्टूडेंट ही पढ़ने आते थे। इनमें एक ही लड़की थी, जिसे आरोपी गौरव अलग से बुलाता था। जिस तरह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है, इसके लिए लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहा था। आरोपी टीचर गौरव का पड़ोस के लोगों से व्यवहार ठीक था। इसलिए उस पर किसी को शक नहीं था। उसके पड़ोसी भी यकीन नहीं कर पा रहे कि गौरव ऐसी वारदात कर सकता है।


"पुलिस का मानना, मर्डर की पहले से प्लानिंग थी"



पुलिस का मानना, मर्डर की पहले से प्लानिंग थी
वारदात के दिन रविवार को गौरव के माता-पिता शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान उसने नाबालिग छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घर वालों के लौटने से पहले ही वह फरार हो गया। वारदात के तरीके को पुलिस भी प्लानिंग मान रही है। घरवालों ने गौरव को भी शादी में चलने के लिए कहा था लेकिन उसने विपिन नाम के दोस्त के साथ मीटिंग का बहाना बनाया। हालांकि पुलिस पूछताछ में विपिन ने इस बात से इनकार किया है।

गौरव ने छात्रा की हत्या सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच ही कर दी थी। दोपहर करीब 12 बजे उसने शव को खिड़की में लटकाया और ताला लगाकर घर छोड़ दिया। आरोपी स्कूटी से ही फरार हुआ। वो नयापुरा, रंगपुर रोड, भदाना होते हुए कोटा के अंतिम छोर तक पहुंच गया था। वहां उसने एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाया और करीब 1 बजे कोटा छोड़ दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें लगी हैं।



यह है मामला 


गौरलतब है कि रविवार को कोटा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 14 साल की एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मामले में रेप की आशंका भी जताई जा रही है। आरोपी ने नाबालिग का शव खिड़की पर फंदे से लटका दिया था। आरोप है कि इस घटना को अंजाम उसके ट्यूशन टीचर गौरव ने दिया है। इस वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।



मौके से ट्यूशन टीचर फरार

परिजनों का कहना है कि जहां ट्यूशन जाती है, वहीं उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई। बालिका कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही थी। आज वह खुद ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। उसको पढ़ाने वाला टीचर गौरव जैन मौके से फरार है। इस पूरे मामले में ट्यूशन टीचर पर ही शक जताया जा रहा है। साथ ही ट्यूशन टीचर के अन्य परिजन भी शादी समारोह में घर से बाहर गए हुए है।



परिजन मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात करने से कतरा रहे
परिजनों का कहना है कि बालिका के साथ में कोई गलत काम की किया जा सकता है। ऐसे में मेडिकल होते ही पोस्टमार्टम पुलिस करवा रही है। हालांकि परिजन मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात करने से कतरा है।


ट्यूशन पर तलाशने गए परिजन, तो बालिका जमीन पर पड़ी मिली
परिजनों के मुताबिक उसकी सांसें चल रहीं थीं। ऐसे में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का शक जताया है। बालिका अपने परिजनों के साथ बजाज खाना में रहती थी। रविवार को वह ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन समय से घर नहीं पहुंची। ऐसे में परिजन जहां पर ट्यूशन पढ़ती थी वहां पर उसे तलाशने गए तो बालिका जमीन पर पड़ी मिली। उसके गले में रस्सी का फंदा था। परिजनों के मुताबिक उसकी सांसें चल रहीं थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।


हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए मिले, गले में लगा था फंदा
पुलिस का कहना है कि बालिका के परिजन उसको तलाशने के लिए ट्यूशन टीचर के घर गए ,तो बाहर से ताला लगा हुआ था। लेकिन उसकी चप्पलें बाहर ही खुली हुई थी। ऐसे में उन्हें शक हुआ। परिजन ताला तोड़कर अंदर गए तो बालिका के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उसके गले में भी फंदा था। वह खिड़की से लटकी हुई थी।



रामपुरा थाने के बाहर चल रहे व्यापार महासंघ के धरने में लोगों की समझाइश के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की जल्द से मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार करें तब जाकर व्यापार महासंघ ने धरना समाप्त करने की घोषणा की. एसपी केसर सिंह शेखावत ने आक्रोशित लोगों से कहा कि मृतक छात्रा पुलिस की ही बेटी है, उसके हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा दी गई है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों और परिवारजनों ने धरना समाप्त किया.




वहीं, एसपी केसर सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी गौरव जैन की गिरफ्तारी के लिए 17 सीआई, 4 DSP सहित समस्त फोर्स लगा दी गई है. अभय कमांड सेंटर के कैमरों के जरिये आरोपी के भागने के रूट की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है. गौरतलब है कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा रामपुरा की रहने वाली थी

जो कल रविवार को सुबह 10.30 बजे अपने पड़ोसी टीचर गौरव जैन से ट्यूशन पढ़ने गई थी. जब 1 बजे तक वह अपने घर नही पहुंची तो उसके पिता टीचर के घर पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था और कमरे के अंदर हाथ पैर बंधी अवस्था मे छात्रा फंदे से लटकी हुई थी.




परिजनों ने मृतका के शव को फंदे से उतारा जिसके शरीर पर कई जख्म थे. वहीं, आरोपी ट्यूशन टीचर गौरव जैन हत्याकांड के बाद फरार हो गया. पुलिस को अभय कमांड के कैमरों से आरोपी गौरव जैन की कुछ तस्वीरें मिली है, जिनमें वह स्कूटी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल कोटा पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया था या फिर छात्रा के विरोध करने के कारण छात्रा की हत्या हुई है.



आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner