प्रत्येक गांव में मनेगा ग्राम गौरव दिवस-कलेक्टर
अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन निराकरण के निर्देश
समय सीमा की बैठक आयोजित
आर के आंकोदिया
श्योपुर, 14 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि प्रत्येक गांव में ग्राम गौरव दिवस मनाया जायेगा। संबंधित अधिकारी ग्राम गौरव दिवस मनाये जाने के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम लोकेन्द्र सरल सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर शिवम वर्मा ने बैठक के दौरान ग्राम गौरव दिवस मनाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत प्रशासकीय समिति के सदस्य, शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य लोगों को शामिल कर प्रथम चरण में जिले के बडे व महत्वपूर्ण गॉवो में 14 अप्रेल तक ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम गौरव दिवस की तिथि नियत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाये तथा उक्त कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों का दस्तावेजीकरण किया जाये। उन्होने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिये कि जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन अधिक संख्या में लंबित है, वे प्रतिदिन सांय 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित होकर उनका निराकरण करें। अगले 04 दिनों तक इसी व्यवस्था के अनुसार सीएम हेल्पलाइन का निराकरण किया जाये। उन्होने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका श्योपुर एवं नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर में साफ-सफाई अभियान चलाने तथा सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दियें।प्राचार्य को नोटिस जारी कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर शासकीय महाविद्यालय विजयपुर के प्राचार्य सुभाष शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा में बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के प्रस्ताव विभिन्न कॉलोजों से सहायक संचालक ओबीसी एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को प्रस्तुत किये जाते है। इन प्रस्तावो के माध्यम से छात्रवृति की स्वीकृति पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जाती है। इन मामलों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन लगने पर प्राचार्य महाविद्यालय विजयपुर द्वारा शिकायतों को सहायक संचालक ओबीसी और सहायक आयुक्त आदिम जाति को फारवड कर दिया जाता है। जबकि इन शिकायतो के संबंध में संबंधित छात्र के प्रस्ताव विभागों को भेजे चाहिए। कई बार निर्देशों को बावजूद प्रस्ताव नही भेजे जाते है। जिससे प्रकरण का निराकरण नही होता और सीएम हेल्पलाइन लंबित बनी रहती है। इस मामलें में प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
