कबीर परमेश्वर का सह शरीर सतलोक प्रस्थान दिवस मनाया बड़ी धूमधाम से

Srj news
0

 कबीर परमेश्वर का सह शरीर सतलोक प्रस्थान दिवस मनाया बड़ी धूमधाम से।

हेमदास झालावाड़ आवाज पत्रिका

पूर्ण ब्रह्म कबीर साहिब जी का सहशरीर सतलोक प्रस्थान दिवस के उपलक्ष में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी की तरफ से आज सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफार्म व टेलीविजन पर कबीर परमेश्वर के अवतरण दिवस से लेकर सतलोक प्रस्थान दिवस तक के बारे में लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया परमात्मा की अद्भुत लीला का चमत्कार कब कैसे होता है परमात्मा के दिए हुए सुख कैसे मिलते हैं सर्व जानकारी संत रामपाल जी महाराज जी ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट पर दिखाया आज सुबह 9:15 बजे से दोपहर 11:15 बजे तक इस लाइव टेलीकास्ट से श्रद्धालुओं ने घर बैठे ही सीधा प्रसारण का अध्यात्मिक सत्संग व तत्वज्ञान का लाभ उठाया हेमदास झालावाड़ मनोहरथाना ने बताया सत्संग के बाद श्रद्धालुओं ने गीता तेरा ज्ञान अमृत ज्ञान गंगा जीने की राह भक्ति से भगवान तक कई आध्यात्मिक पुस्तकों की गांव गांव जाकर सेवा करें वे लोगों को भाईचारे का आध्यात्मिक का मार्ग बताया



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner