आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी उत्साह से |
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द के परीक्षा प्रभारी शानूप्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई,, जिसमें विद्यालय के 25 आचार्य दीदी सहित 500 से अधिक समाज के प्रबुद्ध जनों ने उत्साह से भाग लिया, जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा से आचार्य दीदी एवं समाज के शिक्षविदो को मातृभूमि भारत, वसुधैव कुटुम्बकम, संस्कारों की पावन परम्परा, हमारे राष्ट्रनायक, हमारा गौरवशाली इतिहास, भारतीय विज्ञान की उज्जवल परम्परा, हमारा सामान्य ज्ञान, प्रसिद्ध ग्रन्थ, ओर उनके रचयिता, कवि, राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल खिलाड़ी, हमारी उपलब्धियां, सांस्कृतिक पर्व, त्योहार, तीर्थ, सप्तपुरिया, चार धाम, कुम्भ स्थल, प्रमुख नदियाँ, सरोवर एवं पर्वत, मानबिन्दु एवं श्रद्धा के केन्द्र की जानकारी प्रत्येक हिन्दू समाज के व्यक्ति को इस हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया, जिला संस्कृति ज्ञान प्रमुख हरिसिंह गोचर ने कहा कि सम्पूर्ण जिले में 2000 से अधिक समाज के प्रतिष्ठित वर्ग एवं शिक्षा वीरों ने इस परीक्षा बडे़ ही उत्साह से भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया
आवाज़ पत्रिका में आपके क्षेत्र की खबरे पाने के लिए एवम देने के लिए सम्पर्क करें प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल 7878880581
