अखिलेश यादव के सामने जीत नामुमकिन सी है पर बीजेपी के प्रयास जारी
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : यूपी : मैनपुरी करहल सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, जमकर क्षेत्र में जनसभाएं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोगों का समर्थन भी मिल रहा है, अब यह समर्थन कितना वोट में तब्दील हो पाएगा यह 10 मार्च को पता चलेगा.हालांकि अखिलेश यादव के सामने जीत नामुमकिन सी है पर बीजेपी के प्रयास जारी है !!
U.P : उन्नाव मर्डर केस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले,
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P : उन्नाव मर्डर केस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, न अखिलेश जब ज़िम्मेदारी लेते थे न अब ज़िम्मेदारी लेते हैं..
अपहरण करने वाला सपा का नेता था, हत्या करने वाला सपा का नेता था। अखिलेश सरकार में न सुनवाई होती थी न कार्रवाई, आज अगर एक मां की सुनवाई कर लेते तो दलित बेटी की जान बच जाती.
लाइसेंसी हथियार जमा और 1,799 लाइसेंसी हथियार निरस्त
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : लखनऊ : U.P में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के विषय में अब तक कुल 8,64,457 लाइसेंसी हथियार जमा और 1,799 लाइसेंसी हथियार निरस्त हुए हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कुल 1,231 FIR दर्ज हुए हैं, "बीडी राम तिवारी,सचिव निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी"
यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और जिम
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और जिम,साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा। सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 फरवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
जिम खुलेंगे स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे..
श्री अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 फरवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा।
आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : लखनऊ-उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का प्रचार खत्म
यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर प्रचार थमा
14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान
14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण का मतदान
55 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा
सहारनपुर,बेहट,नकुड़,सहारनपुर नगर,देवबंद।
रामपुर मनिहारन,गंगोह,नजीबाबाद में प्रचार थमा
नगीना,बढ़ापुर,धामपुर,नहटौर में प्रचार थमा
बिजनौर,चांदपुर,नूरपुर और कांठ में प्रचार थमा
ठाकुरद्वारा,मुरादाबाद नगर और ग्रामीण में प्रचार थमा
कुंदरकी,बिलारी,चंदौसी,असमौली,संभल में प्रचार थमा
स्वार,चमरौआ,बिलासपुर और रामपुर में प्रचार थमा
मिलक.धनौरा,नौगांव सादात में भी प्रचार थमा
अमरोहा,हसनपुर,गुन्नौर,बिसौली में प्रचार थमा
सहसवान,बिल्सी,बदायूं,शेखूपुर,दातागंज में प्रचार थमा
बहेड़ी,मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज में प्रचार थमा
फरीदपुर,बिथरी चैनपुर, बरेली में प्रचार थमा
बरेली कैंट,आंवला,कटरा सीट पर प्रचार थमा
जलालाबाद,तिलहर और पुवायां में प्रचार थमा
शाहजहांपुर और ददरौल में भी आज प्रचार थमा।
