विद्या निकेतन बारां में आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई सम्पन्न।
बारां:- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में कोविड़-19 की पालना के साथ आचार्य /दीदी ने विद्या भारती अखिल भारतीय संस्कृति परीक्षा में उत्साह के साथ सहभागिता की। संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख हेमलता नागर व परीक्षा प्रभारी गोरधन लाल सुमन ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष विद्या भारती अखिल भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा के मार्गदर्शन में आयोजित की जाती है जिसमें प्रथम चरण की परीक्षा में सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों,(आचार्य -दीदी), कॉलेज विद्यार्थीयों व अभिभावकों को भारतीय संस्कृति को जानने का अवसर मिला।प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में प्रवेशिका, मध्यमा,उत्तमा व प्रज्ञा चार स्तरों के परीक्षार्थियों में अभिभावक, गणमान्य नागरिक, पूर्व-छात्र व आचार्य दीदियों ने भाग लिया परीक्षा का उद्देश्य भारतीय इतिहास की गौरवशाली संस्कृति,जीवन मूल्यों व सभ्यता के स्वर्णिम काल , भारत का श्रेष्ठ विज्ञान व उज्जवल परंपरा तथा कालजयी अनाम राष्ट्र नायकों के जीवन चरित्र से नवीन पीढ़ी को अवगत करवाना है। परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं विजेता उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
आवाज़ पत्रिका में आपके क्षेत्र की खबरे पाने के लिए एवम देने के लिए सम्पर्क करें प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल 7878880581
