राजस्थान के हर व्यपारी कर्मचारी का ध्यान रखा गहलोत सरकार ने ----मोहमद मियां

Srj news
0

 राजस्थान के हर व्यपारी कर्मचारी का ध्यान रखा गहलोत सरकार ने ----मोहमद मियां



राजस्थान हाउंडिंग बोर्ड के पूर्व डारेक्टर एव सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मोहम्मद मियां ने अपने बयान जारी करते हुए कहा कि बुधवार को राजस्थान सरकार ने जारी किए गए बजट की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग को खुशियो की सौगात दी है बिजली दर कम करके किसानों को जो राहत दी है वह काबिलियत तारीफ है राज्य की कांग्रेस सरकार के जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंगनबाड़ी मानदेय कार्मिक संविदाकर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वर्दी की है इससे छोटे तबके की महिलाओं व पुरषो को काफी सम्बल मिलेगा बजट में पेंशनधारियों की पेंशन बढ़ाकर उनको सम्बल प्रदान किया ऐसी सरकार जिसने सभी के लिए कुछ न कुछ सौगात दी है आज के बजट में हर व्यक्ति ने राहत महसूस की है इस बजट के बाद लोगो मे खुशियो की लहर नजर आई है वही व्यापारी वर्ग को काफी राहत दी है इस बजट से व्यपारियो को बिजली दर में काफी राहत मिली है छोटे छोटे उधोग व्यापारी इस बिजली दर कम करने से खुशी जाहिर की है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner