सड़क निर्माण मे सामग्री कमजोर,ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने लगाया,अधिकारियों के साथ ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप

Srj news
0

 ,,सड़क निर्माण मे सामग्री कमजोर,ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने लगाया,अधिकारियों के साथ ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप।



,,,सड़क की कोई टेस्टिंग नहीं, आवागमन शुरू हुए एक माह हो गया,,,,पीपल्दा से करवाड़ डामरीकरण का मामला, एक माह मे ही उखडऩे लगी,सड़क,युवाऔ के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा।

करवाड़ 27 फरवरी शनिवार

ग्राम पंचायत करवाड़ के पिपलदा से करवाड़ की और सड़क मार्ग का चोरीकरण के साथ डामरीकरण का कार्य हुआ लेकिन एक मास मे ही सड़क मार्ग खराब होने की कगार पर आ पहुंचा ग्राम पंचायत के युवाऔ ने सड़क की टेस्टिंग की मांग जिला कलेक्टर से की,,,सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बनाये सड़क निर्माण मे निर्माण सामग्री कमजोर और सही नही होने से सड़क खुदना शुरू हो गई जब जनप्रतिनिधियों के साथ युवाऔ ने सड़क का मौके पर निरक्षण किया तब सड़क खुदना शुरू हो गई। इस दौरा पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधि हेमराज महावर के साथ अन्य युवा निरक्षण मे पहुंचे महावर का कहना है कि सरकार ने जो बजट सड़क निर्माण मे दिया अधिकारियों के साथ ठेकेदारों ने लिपापोती सड़क निर्माण में कर दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner