सादुलशहर के प्रधान मनीराम खिचड़ कम्युनिटी हाल में हुआ संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग

Srj news
0

 *सादुलशहर के प्रधान मनीराम खिचड़ कम्युनिटी हाल में हुआ संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग*

हेमदास झालावाड़ राजस्थान


 विश्व में तत्व ज्ञान का तहलका मचाने वाले तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु व आसपास के गांवों से ग्राम वासी उपस्थित हुए और सत्संग श्रवण किया संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग के दौरान बताया कि परमात्मा कबीर साहेब की शरण में आकर सारे दुख कष्ट संताप मिट जाते हैं एवं कबीर साहेब सभी शास्त्रों के अनुसार पूर्ण परमात्मा है यह लोक दुखों से परिपूर्ण है अगर शांति मुक्ति और मोक्ष प्राप्त करना है तो वह सिर्फ और सिर्फ कबीर साहेब के चरणों में ही उपलब्ध है। ओर सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी स्थानीय सेवादार सुभाष बारोटीया ने बताया की संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई देश-विदेश में सभी देश में मौजूद हैं जो कि नशा, मांस, शराब, जुआ, चोरी रिश्वतखोरी, मिलावट, दहेज लेन-देन भ्रूण हत्या आदि बुराइयों से मुक्त होकर मानव सेवा कार्य कर रहे हैं और सामाजिक कुरीतियों से दूर हैं। जिससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण का माहौल पैदा हो रहा है संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा, जीने की राह ,गहरी नजर गीता ,आदि पुस्तक में गहरा ज्ञान लिखा हुआ है जिन्हें लोग भारत में ही नहीं पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश व विश्व के अन्य देशों में भी पढ़ रहे हैं सत्संग सुनने आए लोगों ने कहा कि हम लोग इस ज्ञान व समाज सुधार के कार्य से प्रभावित हैं सत्संग सुनने आए कई श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर पूर्ण मर्यादा में रहकर भक्ति करने का संकल्प लिया सत्संग सेवादार रामस्वरूप दास, रामचंद्र दास,चन्द्रप्रकाश दास,शारदा बहन और देवेंद्र दास आदि भक्तजन सेवा करते हुए नजर आए

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner