स्वराज 75 के उपलक्ष्य में भैया बहनों ने बनाई आकर्षक रंगोलियां ।

Srj news
0

 स्वराज 75 के उपलक्ष्य में भैया बहनों ने बनाई आकर्षक रंगोलियां ।



विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद के प्रचार प्रमुख शानू प्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में आज शनिवारीय कार्यक्रम के तहत "रंगोली बनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरि सिंह गोचर द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात भैया बहनों ने अपने हुनर का परिचय देते हुए बहुत आकर्षक रंगोलियां बनाई गई । इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षाश हुआ जिसमें प्रत्येक कक्षा के एक एक समूह ने अपने कक्षा का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई । इस प्रतियोगिता का निरीक्षण दलों द्वारा अवलोकन किया गया जिसमें प्रथम वर्ग में निरीक्षण दल अरुण से द्वितीय तक रेखा गौतम, अंतिम गोठानिया, व मीनाक्षी सिसोदिया रही द्वितीय वर्ग कक्षा तृतीय से पंचम में ज्योति सुमन, संजना मित्तल व पुरुषोत्तम चक्रधारी ने तथा तृतीय वर्ग कक्षा षष्ठम से दशम तक में अजय नागर,राधेश्याम मीणा व सौरभ गुर्जर ने निरीक्षण किया । जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा द्वितीय ने प्रथम व कक्षा उदय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । द्वितीय वर्ग में कक्षा चतुर्थ ख ने प्रथम व कक्षा पंचम क ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार तृतीय वर्ग में कक्षा अष्टम ने प्रथम व कक्षा सप्तम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी कक्षा को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा विजेता कक्षा दलों के भैया बहिनों को पुरुस्कार प्रदान का प्रोत्साहित किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner