गौड ने लिखा पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द निःशुल्क भारत लाने की मांग*

Srj news
0

 *गौड ने लिखा पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द निःशुल्क भारत लाने की मांग*


बारां. जिला कांग्रेस कमेटी असंगठित कामगार कांग्रेस जिला संयोजक अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ पुनः दोहराई,कई छात्रों व छात्रों के परिजनों से भी मेरी बात हुई है,परिजन चिंतित हो रहे है,केंद्र सरकार जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए. रूस यूक्रेन के कारण युवाओं राजस्थान बारां झालावाड़ कोटा नागौर बाड़मेर से अलवर जयपुर बीकानेर प्रतापगढ़ जोधपुर दोसा श्रीगंगानगर के सहित प्रदेश के अन्य जिलों के छात्र फंसे हुए हैं अधिकतर छात्र वह मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं जिलाध्यक्ष राजेंद्र गौड़ तथा इन छात्रों की वहां से देखते हुए इनके परिजन बहुत ज्यादा चिंतित है तथा लगातार इनकी वतन वापसी की मांग कर रहे चुकी प्रति कुल परिस्थितियों के कारण हवाई यात्राओं की बढ़ी हुई लागत की वजह से वह किराया भी वहां नहीं कर सकते हैं इसलिए आपसे आग्रह है कि सरकार अपने स्तर पर अतिरिक्त हवाई सेवा प्रारंभ कर के विभिन्न स्थानों को छात्रों को स्थानों से छात्रों को वापसी है तो जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएं जल्दी आवश्यक कदम उठाए संबंध में मेरे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आप से पूर्व में भी अनुरोध किया जा चुका हूं जिला संयोजक अध्यक्ष राजेंद्र गौड़

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner