गौरव जैन के और कितना गौरवी इनाम रखेंगे ?? और कब तक पुलिस के हाथ खाली रहेंगे यह हम नहीं जनता पूछती है ??

Srj news
0

 गौरव जैन के और कितना गौरवी इनाम रखेंगे ?? और कब तक पुलिस के हाथ खाली रहेंगे यह हम नहीं जनता पूछती है ?? 



गौरव जैन पर 4 लाख 31 हजार का इनाम, शहर बंद, पुलिस के हाथ खाली


राजस्थान के कोटा (Kota News) में ट्यूशन पढ़ने गई 15 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या (Murder) के मामले में 6ठें दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. कोटा पुलिस को आरोपी गौरव जैन का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गौरव जैन की तलाश में पुलिस के करीब 500 जवान और 2 दर्जन से अधिकारी दिन रात जुटे हैं. आरोपी पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, बुधवार शाम को शहर के कई निजी कोचिंग संस्थानों ने भी आरोपी पर इनाम की घोषणा कर दी. कई संस्थाओं ने गौरव जैन पर 4 लाख 21 हजार के इनाम की घोषणा कर दी. वहीं, यह इनाम की राशि पुलिस की अनुशंसा पर दी जाएगी. इधर, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है.



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner