36 परीक्षा केंद्रों पर 1500 से अधिक भैया बहनों ने दी संस्कृति ज्ञान परीक्षा |

Srj news
0

 36 परीक्षा केंद्रों पर 1500 से अधिक भैया बहनों ने दी संस्कृति ज्ञान परीक्षा |


36 परीक्षा केंद्रों पर 1500 से अधिक भैया बहनों ने दी संस्कृति ज्ञान परीक्षा |

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद के प्रचार प्रमुख शानू प्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन आज प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक अजनावर,ढोलम, छीपाबड़ोद,धामनिया,फलिया, 


गुंदलाई,दौलतपुरा,दीगोद,गोरधनपुरा, देवरीजोध, कांकड़दा, देवरी,कोल्हूखेड़ा काल्पा, कोटडा भगवान सहित 36 केंद्रों पर 1500 से अधिक भैया बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ परीक्षा दी । सभी केंद्रों पर पानी व छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई परीक्षा केंद्राधीक्षक हरि सिंह गोचर के नेतृत्व में पांच उड़न दस्ते 

तैयार किए । जिनमें राधेश्याम मीणा,अजय नागर,महेश शर्मा,सौरभ गुर्जर,पुरुषोत्तम चक्रधारी,मनीषा महावर,ज्योति सुमन,ऋतु सुमन,रेखा गौतम,भरत महावर आदि ने सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सभी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से होती हुई पाई गई ।

 इस परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को आकर्षक प्रमाण पत्र एवं तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को गोल्ड मेडल,द्वितीय स्थान वाले को रजत एवं 

तृतीय स्थान वाले को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया जाएगा । विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा । केंद्राधीक्षक ने सभी विद्यालय के संस्था प्रधानों को सफल एवं सुचारु रुप से परीक्षा कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner