कोटा । परिधि जैन के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी देने व केस को ऑफिसर स्कीम में शामिल करने के लिए सौंपा ज्ञापन ।
आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को राजकीय महाविद्यालय, कोटा के छात्र नेता अबरार हुसैन व मनोज मीणा के नेतृत्व मे छात्रशक्ति ने पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, कोटा को सौंपा ज्ञापन ।
छात्र नेता अबरार हुसैन ने बताया की रामपुरा इलाके मे जो सनसनीखेज वारदात हुई जिसका आरोपी गौरव जैन अब पुलिस की गिरफ्त में है यहां कोटा पुलिस का काम भी काबिले तारीफ है।
हम अधीक्षक महोदय से निवेदन करते है की इस केस को ऑफिसर स्कीम के तहत लिया जाये व आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाई जाए, ताकि आगे से इस तरह की दूसरी वारदात ना हो और अपराधियों में भय बना रहे और न्यायालय से उम्मीद है की वो आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दें ।
छात्र नेता मनोज मीणा ने बताया विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाले ही ऐसी घिनौनी हरकते करेंगे तो अभिभावक किस पर विश्वाश करेंगे सजा-ए-मौत ही ऐसे लोगो की सज़ा होना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचें ।
इस दौरान छात्र नेता अबरार हुसैन, मनोज मीणा,राकेश मीणा, आसिफ अहमद, विनायक चतुर्वेदी, मोहित सोनी, मोहम्मद उवेश, विनायक रॉय, मोहम्मद तोशिफ, उमेश,अरुण स्वामी,शुभम नायक, अकरम अब्बासी, रेहान, राहुल मीणा,शुभम शर्मा, रूपेंद्र सिंह,कुलदीप हाड़ा,जन्मेश लालावत आदि छात्र मौजूद रहे।
