शा.मा.विद्यालय वीरपुर में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
आर के आंकोदिया श्योपुर
श्योपुर, 21 फरवरी
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21/02/2022 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा तहसील वीरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाईन वीसी के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त ऑनलाईन शिविर में बच्चों कों उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, एमएसीटी अधिनियम 1988, भारत का संवैधानिक कानून, नालसा लीगल सर्विस एप, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
फ़ोटो
