नाहरगढ़ में आईएफडब्ल्यूजे की बैठक जिलाध्यक्ष ने की स्थानीय पत्रकारों से वार्ता
आज शुक्रवार को नाहरगढ़ में आईएफडब्ल्यूजे की बैठक जिलाध्यक्ष श्री फिरोज खान जी की मौजूदगी में स्थानीय बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाध्यक्ष फ़िरोज जी ने सभी पत्रकारों से वार्ता कर वर्तमान में चल रहा मुद्दा पत्रकार जावेद खान जी को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने व उन पर लगाए गए झूठे मुकदमे निरस्त करने के मामले में सभी स्थानीय पत्रकारों से राय ली और आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की।
वही स्थानीय पत्रकारों को संगठन में मिलजुल कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
पीड़ित पत्रकार जावेद खान जी को सभी पत्रकारों ने संगठन की और से पूर्ण सहयोग का आवश्वासन दिया।
साथ ही पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस थाना नाहरगढ़ पहुँच कर चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और ज्ञापन सौंप कर शीघ्र निष्पक्ष जांच की माँग की।
साथ ही जाँच में ढिलाई व अनिमियता बरतने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
