REET: BJP MP किरोड़ीलाल का मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पर धरना, बोले- पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जारी रहेगा धरना
प्रदेश में रीट पेपर लीक मामले में जारी विवाद विधानसभा के बाद मंत्रियों के शयन कक्ष के बाहर तक पहुंच गया है। भाजपा सांसद किरोड़ीलाल ने अबकी बार धरना प्रदेश के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को आंवटित बंगले में लंबे समय तक किरोड़ी लाल रहे है। राजधानी जयपुर के एसएमएस मार्ग स्थित यह बंगला किरोड़ी की पत्नी गोलमा देवी को मंत्री रहते हुए आवंटित किया गया था। धरने पर रीट परीक्षा के पेपर लेकर जा रहे मृतक कंटेनर चालक की पत्नी भी शामिल है। पीड़िता मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र की है। किरोड़ीलाल की मांग है कि ड्राइवर की पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ ही 25 लाख रुपये की राशि दी जाए। किरोड़ी लाल ने कहा कि जब तक न्याय मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
किरोड़ी बोले- आश्वासनों से पेट नहीं भरता
