एनएसयूआई छात्रनेताओं ने विधि काँलेज माँग की

Srj news
0

 एनएसयूआई छात्रनेताओं ने विधि काँलेज माँग की



आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया


श्योपुर में एनएसयूआई छात्रनेताओं ने पाली रोड पर विधि काँलेज की माँग व प्रदेश मे बढ़ती बेरोजगारी,शिक्षा के निजीकरण के विरोध में एवं छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदेश प्रभारी नितिश गौड़ प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ज़िला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश से ज़िलाध्यक्ष प्रदीप जाट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया ईस दौरान प्रदेश सचिव कन्नु चौधरी,जिलाउपाध्यक्ष तरुण,विधानसभा अध्यक्ष कार्तिक,महाविद्यालय अध्यक्ष भानुप्रताप,शहर अध्यक्ष बिट्टू,महाविद्यालय उपाध्यक्ष जतिन,ज़िलासहसचिव विकाश,पीयूष शिवहरे,मनीष मीणा,संजू,रोहित,अविनाश,प्रकाश,इमरान,सशांक,अजय,शालिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner