जेल में बंदियों के बीच पहुंचे कलेक्टर-एसपी
पढ़ना-लिखना अभियान की शुरूआत की
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर, 24 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे आज जिला जेल में बंदियों के बीच पहुंचे तथा सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ना-लिखना अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर डीपीसी पीएस गोयल, बीआरसी आनन्द दीक्षित, जेलर व्हीएस मौर्य आदि स्टॉफ उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे द्वारा साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षर बंदियों को साक्षर करने के लिए अध्ययन सामग्री प्रदान की गई तथा बंदियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की परीक्षा देने वाले क्रमशः 30 एवं 12 बंदियों को पुस्तके एवं अन्य अध्ययन सामग्री वितरित की गई।डीपीसी पीएस गोयल ने बताया कि पढ़ना-लिखना अभियान के तहत 22 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा सफल अभ्यर्थियों को मार्कशीट उपलब्ध कराई जायेगी। जेलर व्हीएस मौर्य ने बताया कि जेल में 120 बंदियों में से 80 के लगभग निरक्षर है, जिन्हें उक्त कार्यक्रम के तहत साक्षर किया जायेगा। बंदियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक सहित दो अक्षर साथी भी नियुक्त किये गये है।
