पीड़ित मरीज के लिए किया रक्तदान।
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर।पेशेंट-कांजीराम उम्र 40 वर्ष निवासी-गंभीरा जिला सवाई माधोपुर जो गणगौरी अस्पताल मे एडमिट के ब्लड कैंसर की बिमारी हैं,और उनके इलाज मे चार-पांच दिन से लगातार उनको B नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता पड रही हे कल शाम को दुबारा आवश्यकता पड़ने की सूचना माधोपुर टीम द्वारा श्योपुर ब्लड मोटिवेशन टीम को सुचना दी गई जिसके बाद मोटिवेशन सदस्य मुकेश हिरनीखैडा के प्रयासों से श्योपुर ब्लड मोटिवेशन सदस्य हनुमान मीणा जैदा एवं खिदमत ए खल्क के सदस्यों के साथ डॉक्टर महेश मीणा निवासी मुदाला पाडा को सोई से लेकर सवाई माधोपुर पहुचाकर पिडित मरीज के लिए रक्तदान करवाया,इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य रोशन टाईगर ,डॉक्टर शहजाद अली, गोविंद जंडेल, हनुमान मीणा जैदा, पिंटू मीणा, सुखवीर सिंह प्रेमपुरा, एहसान सोई, उपस्थित रहै।
