तलाई मे चारो और बाउंड्री कराने की आवश्यकता, पंचायत प्रस्ताव पारित करे
करवाड़ रविवार
ग्राम पंचायत करवाड़ मे बनी तलाई को बजट के अभाव के चलते सोन्दर्य बिगाड़ हुआ वहीं पानी भी खराब होने के साथ चारो और कच्ची मिट्टी ठहने से पानी एकत्रित नही होता, पानी खराब होने से जानवरों के पीने योग्य पानी नही रहा। ग्रामीणों का कहना है बहुत पुरानी तलाई के सोन्दर्य की आवश्यकता है चारो और बाउंड्री कराकर पका निर्माण कार्य किया जाये इस को लेकर ग्राम पंचायत बजट के लिए प्रस्ताव लाकर आलाअधिकारियों को इस मामले मे जानकारी दे ताकि तलाई का सोन्दर्य करण किया जा सके ग्रामीणों का कहना है की तलाई मे यह कार्य होते है तो ग्रामीण नहाने के साथ पशु भी पानी पी सकते है इस को लेकर ग्रामीणों की मांग है पंचायत प्रस्थाव लाकर काम जल्द शुरू करे
