जेसीआई बूंदी ऊर्जा एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया प्रोजेक्ट डायरेक्टर मंजू युगल वा प्रज्ञा गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में हुआ जो कि बहुत ही सुचारु रुप से किया गया शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ मीडिया प्रभारी अंशुल भंडारी ने बताया शिविर का उद्घाटन माननीय कलेक्टर महोदय सूश्री रेनू जयपाल एवं सभापति मधु नुवाल द्वारा किया गया उन्होंने शिविर की बहुत प्रशंसा की एवं सभी को रक्तदान का महत्व बताया। शिविर में जेसीआई सदस्य अनुकृति विजय, सोनल नुवाल, कविता नुवाल, सुनीता सोमानी ,पूनम बिरला ने रक्तदान किया । अपने जन्मदिवस पर राजकुमार जी सलूजा ने भी रक्तदान दिया। दंपत्ति गिरीश - संगीता जाट एवं वैभव - शिप्रा दाधीच ने जोड़े से रक्तदान किया। शिविर में रेड क्रॉस सचिव अशोक विजय, पुरुषोत्तम पारीक,मानव सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष राजेश खोईवाल अशोक दोराश्री, के सी वर्मा, जेसीआई अध्यक्ष नंदनी विजय, सचिव नितिका माथुर, पूर्व अध्यक्ष साधना न्याति, ख्याति भंडारी , प्रीति दौलतानी , मेघा नुवाल, श्वेता भंडारी ,रानू खंडेलवाल, कुलजीत कौर ,एकता जैन ,अंकिता अग्रवाल, अमीषा अरोड़ा, अर्पिता लाठी, उर्मिला सोलंकी, शिल्पा अरोड़ा आदि उपस्थित रहे
