छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज छीपाबडौद थाने मे पुलिस अधीक्षक बांरा से मुलाकात....

Srj news
0




 छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज छीपाबडौद थाने मे पुलिस अधीक्षक बांरा से मुलाकात कर छबडा विधानसभा क्षैत्र की समस्याओ के बारे मे पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया तथा छबडा क्षैत्र मे पाली मे नया पुलिस थाना स्थापित करने तथा छीपाबडौद मे हाट चौक पर नई पुलिस चोकी स्थापित करने की मांग की और छबडा विधानसभा क्षैत्र मे आये दिन होने वाली चोरीया एवं मोटर साईकिल चोरी की बढती हुई वारदात को ध्यान मे रखते हुए विधानसभा क्षैत्र मे नगर पालिका क्षैत्र छबडा ग्राम पंचायत छीपाबडौद, सारथल और हरनावदाशाहजी मे मुख्य चोराहो पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये और क्षैत्र मे बढती हुई चोरीयां और तनावपूर्ण स्थिति को मध्य नजर रखते हुए सभी थानो मे पुलिस कांस्टेबलो की संख्या मे बढोतरी की मांग की है, तथा छीपाबडौद मे जो नवीन थाना परिसर बना है जो कि थाने के लिये उपयुक्त नही है बरसात के समय थाना परिसर मे बरसात का पानी भर जाता है। इससे पुलिस थाने को नवीन थाने मे स्थानान्तरीत नही किया जाये। इससे भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। विधायक सिंघवी के साथ छीपाबडौद प्रधान नरेश मीणा, देहात मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, छीपाबडौद नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सोनी, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner