*कोटा ग्रामीण*
*कोटा ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार पटेरिया
*नए अतिक्रमण की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है नवनिर्मित सीएचसी अस्पताल खातोली*
कोटा इटावा ब्लॉक के खातौली कस्बे में नवनिर्मित सीएचसी अस्पताल के चारदीवारी निर्माण कार्य करवाया गया अतिकर्मियों द्वारा बंद
सीएचसी अस्पताल के निर्माणकर्ता ठेकेदार एवं मुंशी चौकीदार कर रहे हैं अधिकारियों के आदेशों का इंतजार
नए अतिकर्मियों द्वारा नई तार फेंसिंग कर रुकवाया बाउंड्री का काम।
जबकि इस अस्पताल के नाम से ग्राम पंचायत द्वारा राजस्थान सरकार के आदेशों के अनुसार भूमि आवंटित की गई थी परंतु कस्बे के बड़े-बड़े भू माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण के कारण मुख्य कीमती जगह पर कब्जा कर नए सीएचसी अस्पताल के निर्माण कार्य में पलीता लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस कस्बे में अतिक्रमण करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि यहां पर अतिक्रमण की कार्रवाई आती है तो केवल गरीबों के खिलाफ
अमीरों के लिए ऑफिस में बिठाकर पट्टा या आवंटन प्रक्रिया चालू कर दी जाती है एक मामला सामने आया था जो ग्राम खातोली मैं कृषि उपज मंडी के लिए करीब 18 बीघा जमीन दिए जाने का निर्णय लिया जा चुका था परंतु राजनीति का खेल हुआ जो एक ही व्यक्ति के नाम उस 18 बीघा जमीन को आवंटन कर दिया जिसकी कीमत अरबों में मानी जा रही है।
ऐसे ही बेशकीमती मुख्य जमीने यहां के कुछ भूमाफिया अपना गुंडाराज चला कर गरीबों पर अत्याचार करके मुख्य जमीनों को एवं अतिक्रमण के नाम से किसी के मकानों को गिराने की साजिश करवाते रहते हैं एवं उस जमीन को छीन लेते हैं
और उस जगह को अपने नाम करवाने के लिए बड़े-बड़े अधिकारियों के पास अपना अधिकार पाने के लिए राजनेताओं से मिलकर अपने नाम करवा लेते हैं।
ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि बाउंड्री की नींव खोदते समय आए दिन झगड़ा करने आते हैं अतिक्रमण करने वाले लोग
अस्पताल ठेकेदार मुंशी ने बताया कि 15 दिन पहले हमारे द्वारा सीएचसी खातौली चिकित्सा प्रभारी एवं ग्राम पंचायत खातोली सरपंच को अवगत करवा दिया परंतु अब तक ना तो काम चालू करने का आदेश आया ना ही अतिक्रमण हटाया गया।
