ब्लॉक कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के बजट घोषणा आतिशबाजी करके जताया आभार।

Srj news
0

 ब्लॉक कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के बजट घोषणा आतिशबाजी करके जताया आभार।


छीपाबड़ौद

क्रिश जायसवाल 



छीपाबड़ोद के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक के निर्देश पर एकत्रित होकर के आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय छीपाबड़ौद में पेश किए गए बजट में छाबड़ा के मोतीपुरा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट में दो यूनिट इकाइयों का विस्तार करने पाली में पुलिस थाना खोलने की घोषणा एवं चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक का इलाज व कर्मचारियों की 2004 के बाद की पेंशन को पुनः लागू करने के फैसले को सहरनिय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवाया व आतिशबाजी करके खुशी जाहिर की व मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मीणा ,लोकेंद्र सिंह सरपंच सारथल, भंवरलाल मेहता सरपंच प्रतिनिधि, ब्रजराज मीणा ढोलम , हरिशंकर भील समाज अध्यक्ष , नंदकिशोर भील गणेशपुरा रणजीत बना मालोनी नंदकिशोर जी पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार टांची शब्बीर मंसूरी नगर अध्यक्ष कुलदीप जैन गिर्राज खालकर हरी लाल मीणा कोलू खेड़ा अशोक कुमार यादव रूपचंद भील नरेंद्र कुमार गुर्जर इकराम भाई रामदयाल मीणा टांचा जय लाल मीणा दशरथ सिंह बृजमोहन राठौर रामस्वरूप चौथमल भील ओम प्रकाश लोधा छोटू लाल मीणा नंदकिशोर मुरारी लाल भूपेंद्र सेन तोलाराम मीणा रामकरण रावा बबलू लोधा सफी भाई रवि यादव पूरन सारथल रामनिवास लोधा सुरेश कुमार मीणा आदि ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने बजट का स्वागत किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner