*राधा कृष्ण के महारास का हुआ*
*भव्य आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन इकाई द्वारा
किया गया महारास*
बारां 26 फरवरी | राधा कृष्ण के बहामास का आयोजन महिला जिला अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि संगठन द्वारा फाग का महीना चल रहा है इस महीने राधा कृष्ण द्वारा फूलों की होली खेली जाती है उसी को मूर्त रूप देने के लिए राधा कृष्ण के रास का आयोजन किया|
इसमें सभी मेंबर राधा कृष्ण बनकर आए और उन्होंने फूलों वह रंगों से खूब होली खेली| जिला महामंत्री मधु गोयंका ने बताया आज के प्रोग्राम के आयोजक के मेंबर राधा मित्तल सीमा मंगल, दीपिका लोहिया व शालिनी गोयल ने सभी का गुलाब लगाकर फूलों की वर्षा कर के सुगंधित इत्र लगाकर सभी का विशेष तरीके से स्वागत किया| गोकुल की राधा कृष्णा का विशेष आयोजन किया गया| जिसमें प्रथम राउंड में संवाद राउंड खेला गया | राधा व कृष्ण ने अपने विरह वह मिलन के संवाद से सबका मन मोह लिया |उसके बाद दूसरे राउंड में राधा कृष्ण का महारास का आयोजन हुआ| जिसमें फूलों की होली के साथ विभिन्न गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें में" बरसाने की छोरी तू ना कर जोरा जोरी तू कारो में गोरी अपना मेल नहीं" " "होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा "
"होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से" आदि गानों पर सभी ने विशेष नृत्य किया| जिसमें बरसाने की छोरी में प्रथम स्थान सुनीता बंसल, द्वितीय स्थान स्वाति झालावाड़ व तृतीय स्थानअर्चना गुप्ता ने प्राप्त किया |मैं बरसाने का कान्हा में प्रथम स्थान सुशीला बंसल , द्वितीय स्थान कुसुम गर्ग, तृतीय स्थान उषा निरंजन गोयल ने प्राप्त किया| बेस्ट राधा कृष्णा में प्रथम स्थान सुशीला बंसल व सुनीता बंसल, द्वितीय स्थान उषा निरंजन व आरती जिंदल ,तृतीय कुसुम गर्ग व आरती जिंदल ने प्राप्त किया| कान्हा की पगड़ी सरप्राइस गेम का खिताब ललिता बंसल प्राप्त किया| जज की भूमिका सीमा अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल व मंजू गोयल द्वारा निभाई गई | इस अवसर पर उमा गोयल, निशा गोयनका, प्रियंका गोयल, चंचल मित्तल ,लीला गोयल, नीतू बंसल, रिंकू अग्रवाल ,तृप्ति मित्तल, अनीता जैन , पिंकी गोयंनका , गायत्री बंसल ,आशा गुप्ता, हेमलता , उषा गोयल (सांगोद वाली ),शीला गोयल (नमक वाली), सुनीति गोयल ,डोली बंसल ,नीलेंद्र गर्ग उपस्थित रहे| कार्यक्रम के अंत में नीतू गुप्ता ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया|
