अमृत उत्सव पर मातृभारती छबड़ा द्वारा मातृ संगोष्ठी शनिवार को
छबड़ा - विद्या भारती द्वारा संचालित मदन लाल भवानी शंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर मातृ संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को होगा। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉक्टर करुणा व्यास प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय एवं अध्यक्षता डॉ.किरण मीणा करेगी संगोष्ठी के मुख्य वक्ता दिनेश कुमार भार्गव अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम होंगे।उन्होंने बताया कि संपूर्ण देश भर में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें स्वाधीनता आंदोलन के संघर्ष में जिन वीरांगनाओं ने अपना योगदान दिया है उनकी जानकारी दी जाएगी तथा देश के नायकों का पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा।इस अवसर पर स्वतंत्रता के बाल बलिदानी प्रश्न मंच में विजेता मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को विद्यालय में विद्या भारती के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।जिनमें विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा कर दायित्व सौंपा गए।
स्वाधीनता के 75 वर्ष पर भव्य आयोजन
*अमृत महोत्सव पर वीएचपी द्वारा प्रबुद्ध नागरिक स्वराज संगोष्ठी रविवार को*
बारां- देशभर में स्वाधीनता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार 27 फरवरी को दीनदयाल पार्क पर स्थित आर्य वाटिका में दोपहर 2 बजे से स्वराज 75 प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का आयोजन होगा।विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मालवीय एवं जिला मंत्री द्वारिका लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महापुरुषों की बलिदानी परंपरा व गौरव गाथा को सर्व समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव स्वराज75 के अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का आयोजन परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता समाजसेवी एवं पर्यावरणविद अर्जुन सिंह राजावत करेगे। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर शुक्रवार को संघ कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद बैठक संपन्न हुई जिसमें कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख कृष्ण मुरारी कसेरा द्वारा दी गई।
