मानव सेवा समिति के अमित वैष्णव ने अमित वैष्णव ने 5वीं बार रक्तदान कर बचाया बालिका का जीवन।

Srj news
0

 


मानव सेवा समिति के अमित वैष्णव ने अमित वैष्णव ने 5वीं बार रक्तदान कर बचाया बालिका का जीवन। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि बूंदी मेडिकल वार्ड में भर्ती खून की कमी से गंभीर बीमार बालिका सोनिया जैन को एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी। बूंदी ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं होने की वजह से राजेश खोईवाल के फोन कर मदद करने को कहा तो राजेश खोईवाल ने समिति के कार्यकर्ता अमित वैष्णव को मामले की गंभीरता से अवगत कराया तो अमित वैष्णव तुरंत ही राजेश खोईवाल के साथ ब्लड बैंक पहुंच कर ए पॉजिटिव रक्तदान कर बालिका के लिए उपलब्ध करवाया रक्तदान कर अमित वैष्णव ने कहा कि पिछले 5 वर्षो से मानव सेवा समिति के द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो रहा है। जिसको रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है समिति द्वारा उस मरीज के लिए ऑन कॉल डोनर बुलाकर उसी ग्रुप का रक्तदान करवाया जाता है। समिति के अभियान से अब तक हजारों मरीजों को जीवनदान मिल चुका है। मुझे खुशी है कि आज मेरे रक्तदान करने से किसी अनजान मरीज का जीवन बचा है और जरूरत पड़ने पर मैं आगे भी सहमति से दूर कर रक्तदान करता रहूंगा। इस दौरान सोनू डगोरिया भूपेंद्र सिंह सोलंकी रवि कुमार मुकेश वर्मा गौरव शर्मा रमेश वर्मा राकेश जैन हनुमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner