दि. 23.2.2022 कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के बयान की विद्या भारती ने की घोर निंदा
*विदेशी आक्रमणकारी अकबर से महाराणा प्रताप की तुलना नहीं की जा सकती : शिव प्रसाद संगठन मंत्री विद्या भारती*
समरानियाँ 23 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा नागौर में महाराणा प्रताप और अकबर के मध्य युद्ध को महज सत्ता के लिए संघर्ष बताना यह सिद्ध करता है कि उन्होंने अभी तक महाराणा प्रताप के चरित्र को ठीक से पढ़ने और समझने का प्रयास भी नही किया है वास्तव में महाराणा प्रताप ने सत्ता के लिए नहीं अपितु अकबर जैसे आततायी से विशुद्ध स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जीवन भर संघर्ष किया ।जिला प्रचार प्रमुख विद्या भारती बारां के घनश्याम वर्मा एवं विद्यालय के संरक्षक हरिचरण मेहता ने जानकारी देते यह विचार सोमवार को पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में चल रही विद्या भारती राजस्थान के प्रवासी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय बैठक के प्रथम दिवस पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने व्यक्त किए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की विद्या भारती की तर्ज़ पर पाठ्यक्रम में बदलाव संबंधी टिप्पणी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के माध्यम से शुद्ध रूप में राष्ट्रीय जीवन मूल्यों के पोषण का ही कार्य करती है ऐसे में हमारे कार्य से प्रेरित होकर अपने महापुरुषों के प्रति अंग्रेजों के द्वारा रटाये गए मिथ्या इतिहास की गुलामी से आज समाज मुक्त होता दिखने लगा है किंतु आज भी राजीनीतिक स्वार्थ के वशीभूत होकर कुछ राजनेता अपने ही महापुरुषों के गौरव और स्वाभिमान को शर्मसार करने की निर्लज्ज चेष्टा करते है ।
अकबर एक विदेशी आक्रांता था जिसने भारत की संस्कृति को नष्ट-भ्रष्ट करने का प्रयास किया और राणा प्रताप देश की अस्मिता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए बिना झुके जीवन भर संघर्ष करते रहे ऐसे में राणा प्रताप के त्याग,तपस्या संघर्ष को केवल सत्ता का संघर्ष बताकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने फिर एक बार राष्ट्रीय स्वाभिमान को फिर एक बार कलंकित करने का कृत्य किया है। इसके लिए विद्या भारती राजस्थान इसकी घोर निंदा करती है।विद्याभारती राजस्थान क्षेत्र के प्रवासी कार्यकर्ताओ की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नवीन कुमार झा ने बताया कि वर्ष में तीन बार इस प्रकार की बड़ी बैठक का आयोजन आगामी सत्र के लिए योजना निर्माण के उद्देश्य से की जाती है नवीन शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर इस बैठक में चर्चा होगी।
बैठक में माद्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्य्क्ष एवं विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष भरतराम कुम्हार, लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं विद्या भारती राजस्थान के मंत्री डॉ परमेन्द्र दशोरा सहित 72 प्रवासी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
