फार्मट्रेक ट्रैक्टर मेला व किसान मिलन समारोह आयोजित

Srj news
0

 फार्मट्रेक ट्रैक्टर मेला व किसान मिलन समारोह आयोजित


छीपाबड़ौद- 




छीपाबड़ौद उपखण्ड के सारथल कस्बे में शनिवार को समुदायिक भवन में फार्मट्रेक ट्रैक्टर का मेला व किसान मिलन समारोह ग्रीन एग्रो ट्रैक्टर छीपाबड़ोद के नेतृत्व में आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि सारथल सरपंच लोकेंद्र सिंह राठौड़ ने फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया । समारोह के अथितियों में सर्विस एरिया मैनेजर सत्येंद्र सिंह, पूर्व सरपंच अशोक गुप्ता, प्रेमचंद नागर, रामनारायण नागर उपस्थित रहे । समारोह में राई ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मुरलीधर मीणा ने मुख्य अतिथियो का तिलक,माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया व बताया कि किसानों के लिए नया ट्रैक्टर व सर्विस कार्य कराने व ट्रैक्टर के बारे में जानकारी के लिए ट्रैक्टर मेला व किसान मिलन समारोह आयोजित किया गया इस दौरान किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है वही कार्यक्रम में धीरज सुमन, राजेंद्र नागर, जगदीश, जितेंद्र गोयल, दिनेश सुमन सहित ग्रामवासी व किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner