बच्चों ने बनाया पोल्युशन प्लांट का बहुत ही सुंदर मॉडल*

Srj news
0

 *बच्चों ने बनाया पोल्युशन प्लांट का बहुत ही सुंदर मॉडल*


छबडा: सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित सैटरडे एक्टिविटी में कक्षा सातवीं के बच्चों द्वारा अपनी अध्यापिका आदित्य सोनी के सहयोग से एक पोल्युशन प्लांट का मॉडल तैयार किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कारखानों से निकलने वाले वायु प्रदूषण फैलाने वाले जहरीली गैसों एवम धुंए से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया 

मनुष्य के लिए शुद्ध वायु प्राथमिक आवश्यकता है मानव भोजन के बिना जीवित रह सकता है परंतु वायु के बिना नही

वायु में उपस्थित प्राण वायु गैस आक्सीजन जो जीवित रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है ,मानव कृत्यों के द्वारा लगातार वायु प्रदूषित होती रहती है वाहनों से निकलने वाले धुंए , रेफ्रीजिरेटर से निकलने वाली गैसों से , चूल्हों में जलने वाली लकड़ी, कारखानों की चिमनियों से निकलने वाले धुंए में अनेक प्रकार के वायु प्रदूषकों की मात्रा लगतार वायुमंडल को दूषित कर रही है

प्रिंसिपल कविता जैन ने कहा कि

यदि मानव सभ्यता जागरूक हो तो वायुमंडल स्वच्छ एवम शुद्ध बनाया जा सकता है 

जिसकी शुरुआत विद्यार्थी जीवन मे होना आवश्यक है 

छोटे छोटे प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करना एवं एक सजग समाज का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए सैटरडे एक्टिविटी में अन्य सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई एक्टिविटी भी बहुत सुंदर और आकर्षक लग रही थी

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner