पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर 8 मार्च को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Srj news
0

 पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर 8 मार्च को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 



राष्ट्रीय कवि करेगे कविता पाठ, तैयारी शुरू


छीपाबड़ौद 26 फरवरी शनिवार


समर्पण संस्था,रक्तकोष फाउंडेशन यवं भारत विकास परिषद के सँयुक्त सहयोग से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8मार्च मंगलवार को रात्रि 8बजे से अग्रवाल धर्मशाला कवाई जिला बारां में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा! 


आयोजन समिति की संयोजक रामजानकी केसरी व प्रभारी सरिता मीना ने बताया कि कवि सम्मेलन के स्थान की स्वीकृति ले ली गई है! कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से प्रसिद्द राष्ट्रीय कवि राष्ट्र भक्ति की कविताओं पर कविता पाठ करेगे! 


कवाई में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की तैयारीयो पर वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मित्तल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जेपी मित्तल,भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गोयल,पूर्व उपाध्यक्ष छीतरलाल मर्मिट,पूर्व सचिव टीकाराम वैष्णव,पूर्व प्रवक्ता पवन जोशी,कवाई के पूर्व सरपंच राधेश्याम सिरोहिया, कुंडी के पूर्व सरपंच नेमीचंद मीना, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल गोस्वामी,प्रखंड अध्यक्ष भूपेश मंगल,जिला सहमंत्री धनराज सुमन,पूर्व आईटी प्रभारी सतीश मेहता, सहित ने खुशी प्रकट की है! 


कवि सम्मेलन की खबर से बारां,झालावाड़ जिले में खुशी की लहर फेल गई! हाड़ौती के अनेक स्थानों से कवि सम्मेलन के रसिक श्रोता सुनने आयेगे! युवाओ में जबरदस्त उत्साह है!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner