मनरेगा श्रमिको को गुरूप में काम दे,टास्क पूरा करे श्रमिक

Srj news
0

 मनरेगा श्रमिको को गुरूप में काम दे,टास्क पूरा करे श्रमिक


फिरोज़ खान

शाहाबाद। ग्राम पंचायत खुशियारा ग्राम पंचायत गदरेटा एवं ग्राम पंचायत नाटई में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों का विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा शाहाबाद ने निरीक्षण किया । खुशियारा ग्राम में कार्य संतोषप्रद पाया गया। गदरेटा ग्राम में दो कार्यों का निरीक्षण किया। दोनों कार्यों पर लेबर द्वारा टास्क अनुसार कार्य नहीं किया गया। मौके पर ही कनिष्ठ तकनीकी सहायक को निर्देश दिए गए कि टास्क अनुसार मूल्यांकन कर ग्रुप वार भुगतान किया जाए। नाटई ग्राम पंचायत में कार्य संतोषप्रद पाया गया समस्त मेटो को निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन ग्रुप के अनुसार श्रमिकों को कार्य आवंटन कर कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner