गुरुवार को अन्न प्राशन दिवस मनाया गया

Srj news
0

दिनांक 24 फरवरी 2022 गुरुवार को अन्न प्राशन दिवस मनाया गया


महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना छबड़ा के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधि मनाई गई

पोषण अभियान के ब्लाक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि आज सामुदायिक गतिविधि में अन्नप्राशन दिवस टीकाकरण कार्यक्रम 4से9 माह तक कि धात्री महिलाओं को आमंत्रित किया गया जो बच्चे 6 माह पूर्ण कर चुके हैं उनका अन्नप्राशन करवाया गया 

इसी क्रम में बिशनखैडा चैना आंगनबाडी केंद्र पर इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत पोषण चैंपियन मोहम्मद इरफान द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभान्वित होने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई दुसरी डिलेवरी पर मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण पूरक पोषण के लिए तिरंगा भोजन खाना खाने हेतु प्रेरित किया तथा उक्त योजना का लाभ मिले उसके लिए जन आधार कार्ड ज़रूरी है आप सभी सभी आवश्यक रूप से जन आधार कार्ड बनावे

महिला सुपरवाइजर ने आंगनबाड़ी केंद्र पटना,मुंडकिया एवं आशा प्रजापत ने सागोडा, बिलखेडा,सोनी, कोलू खेड़ा, केंद्रों का निरीक्षण किया गया कार्यकर्ताओं को आवश्यक रूप से दिशानिर्देश दिए गए साफ़ सफाई साबुन से हाथ धोना नियमित रूप से केंद्र पर रहकर वज़न लम्बाई ऊंचाई मुआक टेप से भुजाओं का मापन किया जावे

पोषण ट्रेकर एफ पर कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner