केंद्र सरकार की योजन का जिला प्रमुख द्वारा उद्घाटन मामला*

Srj news
0

 *केंद्र सरकार की योजन का जिला प्रमुख द्वारा उद्घाटन मामला*

       ******************

*अधिकारियों का मनोबल गिराने की कहकर दूसरों के कंधे पर बंदूक ना रखें जिला प्रमुख: हेमराज मीणा*

   *******************


 बारां 25 फरवरी| किशनगंज शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने बारां जिला प्रमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी कमजोरी को छिपाते हुए अधिकारियों के कंधे पर बंदूक रखकर मनोबल गिराने की बात ना करें| क्योंकि जिले में केंद्र सरकार की योजनाएं एक नहीं सैकड़ों क्रियान्वित की जा रही है| जिसका सीधा सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है और कांग्रेस नेता जनता को भ्रमित करते हुए उन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके अपना बताने से भी नहीं चूक रहे हैं|


गत दिनों जिला प्रमुख द्वारा जलवाडा कस्बे में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का उद्घाटन एवं लोकार्पण जिला प्रमुख द्वारा किए जाने पर सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए कड़ा एतराज जताया था| तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब देने के लिए कहा था |जिस पर जिला प्रमुख ने उल्टा सांसद दुष्यंत सिंह से समाचार पत्रों के जरिए कहा कि वह इस प्रकार की शिकायत करके जिले के अधिकारियों का मनोबल गिरा रहे हैं| 

हेमराज मीणा ने कहा कि जिला प्रमुख को इतना विचलित होने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि जल जीवन मिशन जैसी केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं जिले में संपादित की जा रही है जिन्हें क्रियान्वित करने के लिए केंद्र सरकार ही राशि उपलब्ध करवा रही है | उनका शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के लिए सांसद दुष्यंत सिंह ने जिले की प्रशासनिक बैठकों के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि उक्त योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास या तो सांसद करेंगे या फिर कोई केंद्रीय मंत्री करेंगे| उन्होंने कहा कि राजनीति में इस प्रकार की हरकतें अच्छी नहीं लगती है| राजनेता को स्वयं इस बात की जानकारी रहनी चाहिए कि यह योजना केंद्र की है या राज्य की| इसमें अधिकारियों के मनोबल गिराने की जैसी कोई बात ही नहीं है, क्योंकि अधिकारी भी इस प्रोटोकॉल व्यवस्था को भलीभांति जानते हैं| मगर वह क्या करें?


 

               

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner