पुरानी पेंशन बहाली विधानसभा धरने में शामिल हुए नैनवा के कार्मिक
प्रदेश मीडिया सचिव पंकज जैन ने बताया कि सरकार ने जबरदस्ती पुरानी पेंशन योजना बन्द करके नवीन अंशदाई पेंशन योजना एनपीएस लागू की है जिसके अंतर्गत हाल ही में सेवानिवृत हों रहे कर्मचारियों को किसी को 400रू किसी को 800रू मिलने के कई प्रकरण सामने आए है इस कारण एनपीएस योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से असुरक्षित साबित हुई है जिसका पूरे कर्मचारी ही विरोध कर रहे है।धरने में बूंदी जिले से बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।इसमें पीईईओ अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा,शाखाध्यक्ष सुगनचंद,मंत्री मोहन प्रजापत,लोकेश मीणा,रामधन चौधरी,शान मीणा,रामकेश,अमित शर्मा
आदि शामिल हुए।
