खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
छीपाबड़ौद-
जितेन्द्र कुशवाह
छीपाबड़ौद कस्बे के ढोलम बाईपास स्थित माता जी के मंदिर पर खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बाबा का अलौकिक दरबार सजाया। दरबार में श्याम प्रेमियों को अपने लाड़ले बाबा श्याम के साक्षात दर्शन की अनुभूति हो रही थी। लोकेश कुशवाह ने बताया कि द्वितीय वार्षिक महोत्सव के दौरान भव्य श्याम दरबार एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया व भव्य निशान यात्रा निकाली कलाकारों कृष्ण प्रिया जी नागपुर, शेखर देव जी झालावाड़, योगेंद्र कृष्ण जी छीपाबड़ोद ने भोर की लालिमा तक बाबा श्याम के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को रसपान कराया। भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे इसमें श्याम प्रेमियों ने भक्ति के रस में डूबकर भजन संध्या का आनंद लिया। भजन संध्या के बाद प्रसादी वितरित की गई।
