दिनांक 21/2/2022 को हरदिल अजीज लोकप्रिय समाजसेवी हाजी मोहम्मद अशफाक को राज्य हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर उनके निजी आवास पर साफा पहनाकर व माला पहनाकर मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में हाजी मोहम्मद सलीम बीड़ी वाले, पूर्व वक्फ सदर अब्दुल सलाम सुई वाले, अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर जाकिर भाई, अंजुमन सदर असगर अली उर्फ सोहेल खान, निजामुद्दीन करापट,मोहम्मद इलियास आदि मौजूद थे
