पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, व्यापारियों ओर सामाजिक सघटन ने साथ छावनी चोराहे से चौपाटी तक निकाला पैदल मार्च,ओर बालिका को सभी सघटन ने दी श्रद्धांजलि और आरोपी की गिरफ्तार कर फांसी की मांग की करणी सेना एवं जय क्षत्राणी सेना ने चौपाटी पर बालिका को दी श्रद्धांजलि।
कोटा क्षैत्र 18 फरवरी को कोटा शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में छात्रा की हत्या कर देने के मामले को लेकर कोटा शहर को व्यापार सघ के साथ सामाजिक सघटन के लोगो ने साथ मिलकर बंद करवाया । ऐसे में व्यापारिक संगठनों और सामाजिक सघटन ने
समर्थन दिया। सभी व्यापारी छावनी फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा हुए। यहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही छात्रा को श्रद्धांजलि दी,छावनी चोराहे से चौपाटी तक जय क्षत्राणी सेना कोटा जिला अध्यक्ष हेमलता सिंह
गहलोत,करणी सेना प्रदेश महामंत्री रजनी शक्तावत भी कोटा बंद के इस निर्णय का समर्थन देते हुवे व्यपार सघ के साथ सभी क्षत्राणी सेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मार्च में साथ रही। और चौपाटी पर सभी क्षत्राणी सेना एवं महिलाओं ने बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।हेमलता गहलोत ने कहा कि कोटा में मासूम की हत्या के 5 दिन बाद भी अभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिलने को लेकर कोटा
शहर के सभी वर्गों एवं क्षेत्रों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर सभी वर्ग पिछले 5 दिन से आंदोलित है और पूरे शहर में जगह जगह अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है।जय क्षत्राणी सेना की टीम भी कोटा व्यापार सघ के साथ कोटा बंद करवाने में साथ रही।कोटा बंद करवाने में जय क्षत्राणी सेना एवं करणी सेना का संपूर्ण समर्थनव्यपार सघ को मिला, वही पूर्व करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष दुष्यन्त सिंह गहलोत ने कहा व्यपार सघ ओर समाज सेवी सघटन ने केवल कोटा ही बंद करवाया है। लेकिन जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो कोटा सहित हाडौती में राजपूत समाज ,करणी सेना जय क्षत्राणी सेना व्यपार सघ के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोटा पुलिस के
लिए शर्मनाक बात है कि एक हत्यारे को इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी।मार्च में कांग्रेस पीसीसी प्रदेश सचिव रखी गौतम , अनिल अरोड़ा, यश मालवीय ,दिनेश ,करणी सेना प्रदेश महामंत्री एवं जय क्षत्राणी सेना प्रदेश अध्यक्ष रजनी शक्तावत, राजेश्वरी परिहार प्रदेश महासचिव, हेमलता सिंह गहलोत जिला अध्यक्ष जय
क्षत्राणी सेना, हेमलता ,मधु शक्तावत, प्रतिभा राठौड़, गुंजन बाईसा, लीना राठौड़ ,नीतू सिंह चौहान आरती,मालती, रेशमा सिंह,नीतू ,और भी जय क्षत्राणी सेना की सदस्य समाज सहित 150 कोटा शहर की अलग अलग संगठन साथ रहे।
