सीनियर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अरुंधति का चयन।

Srj news
0

 सीनियर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अरुंधति का चयन।


 कोटा क्षैत्र 18 फरवरी को कोटा यूथ बॉक्सिंग में विश्वविजेता का खिताब प्राप्त करने वाली कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चौधरी का अब सीनियर वर्ग के लिए सोफिया बुल्गारिया में आयोजित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल कप के लिये चयन किया गया है। 19 से 28 फरवरी के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के अंदर 69 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी का चयन किया गया है । चौधरी का यह प्रथम अंतरराष्ट्रीय सीनियर टूर्नामेंट है। एशियार्ड व वर्ल्ड चेम्पियनशिप स्तर की इस प्रतियोगिता में लगभग 50 देशों की टीम भाग लेगी। इसी प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा । यह जानकारी राजस्थान मुक्केबाजी संघ के महासचिव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निर्माण ने दी। प्रतियोगिता में चयन के बाद जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, महासचिव देवी सिंह , कोटा खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, एन आई एस कोच सूरज गौतम ने चौधरी व उसके कोच अशोक गौतम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ने इस प्रतियोगिता में अरुंधति से एक बड़े अचीवमेंट की उम्मीद जताई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner