लाइपोमा से पीड़ित बालक का सफल ऑपरेशन ।

Srj news
0

 लाइपोमा से पीड़ित बालक का सफल ऑपरेशन ।



आर के आंकोदिया की रिपोर्ट ।।

श्योपुर, 13 फरबरी 
श्योपुर के जिला अस्पताल में लाईपोमा से पीडित आदिवासी बालक का सफल ऑपरेशन किया गया है। डा. जितेंद्र यादव ने एक 2 वर्षीय बालक का सफल ऑपरेशन कर उसके सिर के ऊपरी भाग से बड़ी गांठ निकाली है, बालक लाइपोमा से पीड़ित था।गांठ निकाले जाने के बाद मकड़ावदा निवासी बालक लवकुश पुत्र बलराम आदिवासी अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसके परिजन ने सफल ऑपेरशन के लिए डा. यादव व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है। बालक के पिता ने बताया कि बालक को जन्म से ही सिर के ललाट वाले भाग में गांठ थी, ये धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था।
वहीं सर्जन डा. जितेंद्र ने बताया कि ये बालक लाइपोमा बीमारी से ग्रस्त हो चुका था जिसके कारण इसकी ट्यूमर का साइज लगातार बढ़ता जा रहा था और उपर ट्यूमर आने के कारण इसकी आंखे भी उससे ढकने लगी थी। डा. यादव ने बताया कि यदि इसका समय रहते ऑपरेशन न होता तो कुछ ही दिनों में इसकी आंखों में भी समस्या खड़ी ही जाती। ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जन डॉ जितेंद्र यादव के अलावा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र यादव, डॉ योगेश रावत व ओटी का स्टाफ मौजूद रहा।

आवाज़ पत्रिका में आपके क्षेत्र की खबरे पाने के लिए एवम देने के लिए सम्पर्क करें प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल 7878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner