मध्यप्रदेश मैं विप्र कल्याण बोर्ड के गठन हेतू विप्रसंवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर श्योपुर पधारे!
आर के आंकोदिया श्योपुर
श्योपुर - विप्रसंवाद के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर मध्यप्रदेश मैं विप्र कल्याण बोर्ड के गठन हेतू श्योपुर पधारे एवं उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है मनोज पाराशर ने बताया की मध्यप्रदेश मैं बड़ी संख्या मैं ब्राह्मण समाज है समाज कल्याण को ध्यान मैं रखते हुए राजस्थान की भांति मध्यप्रदेश मैं भी विप्र कल्याण बोर्ड का गठन हो इसके लिए संगठन की तरफ से जिला स्तर पर ज्ञापन प्रेषित किए जायेंगे!
