राजस्व व पुलिस ने शासकीय रास्ते से हटाया अतिक्रमण।

Srj news
0

 राजस्व व पुलिस ने शासकीय रास्ते से हटाया अतिक्रमण।


आर के आंकोदिया श्योपुर की रिपोर्ट

बड़ौदा तहसील के ग्राम बमोरी जाट से श्रीजी की गावड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे हटाने के लिए राजस्व व पुलिस ने मौके पर जाकर शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाकर एक्साइड नाली खुदवा कर पंचायत के माध्यम से पानी निकासी की गई लगभग 500 मीटर नाली खुदाई गई।जिसमें रेवेन्यू टीम 
पुलिस टीम का सहयोग रहा जिनमें तहसीलदार अमिता तोमर, नायब तहसीलदार भरत नायक, राजस्व निरीक्षक दिव्यराज धाकड़, एवं पटवारी उपस्थित रहे।





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner