छीपाबड़ौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7 गोवंश से भरी पिकअप जप्त
छिपाबड़ोद कस्बे में कल रात 7 गोवंश से भरी एक Mp 39 g 3611 गाड़ी से 7 गोवंश से भरी बोलेरो पिकअप को हनुमान चौराहे पर पकडी गई जिसको छीपाबड़ौद थाना अधिकारी रविंद्र सिंह जादौन के द्वारा थाने में लाया गया गाड़ी का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर वहा से फरार हो गया गाड़ी में 7 गोवंश को ठूस ठूस के भरा हुआ था जिसके कारण एक गोवंश की मौत हो गई और 6 गोवंश को बरामद कर महावीर गौशाला छिपाबड़ोद में छोड़ा गया पूरी कार्रवाई में छीपाबड़ौद सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र जी जैन का पूरा सहयोग रहा
