समीक्षा गुप्ता जी ने ठाना है।

Srj news
0
 सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाना है।।
युवा शक्ति के घोतक, राष्ट्र नायक, पराक्रम एवं बलिदान के आदितीय प्रतीक शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 39 कमानी पुल सात भाई की गोट स्थित ग्वालियर की लोकप्रिय पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी एवं फैंस क्लब के सदस्य पोस्ट ऑफिस के सदस्यो ने सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर ग्वालियर की लोकप्रिय पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के योजना के अंतर्गत बेटियों को दे उज्जवल भविष्य की सौगात सुकन्या समृद्धि खाता जो जन्म से 10 वर्ष की आयु की बच्चियों के श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी ने बच्चियों के खाते खोले गए। खाता खुलवाने वाली नन्ही मुन्नी बेटियों का सुकन्या खाता खुलवा कर उन्हें फूल माला एवं रोली चावल से तलाक पर पूजन किया गया एवं उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया।।

इस अवसर पर समीक्षा गुप्ता क्लब के सदस्य श्री विनोद साहू जी, रजनी भदोरिया जी, श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत जी, श्री पवन चौरसिया जी, श्री राहुल चौधरी जी, शाहिद खान जी, श्री उमेश शिवहरे जी, श्री रॉकी रजक जी, अनुज शर्मा जी, एवं पोस्ट ऑफिस के साथी श्री एच एस भिलवार सहायक अधीक्षक डाकघर पश्चिमी संभाग ग्वालियर, श्री विनोद कुमार राजपूत जी, श्री एन एस धाकड़ जी, श्री विनय गौड जी, श्री विशाल शर्मा जी, सुश्री आराक्षा दुबे जी, सुश्री सिमरन कौर जी एवं समस्त क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner