पैतृक गांव पहुंचा शहीद का शव आंखें हुई नम**
September 27, 2021
0
तिलोई अमेठी*तहसील तिलोई स्थित पूरे इच्छा राम पंडित मजरे कुटमरा निवासी विजय नरायन मिश्रा जो की श्रीनगर में 177 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात थे बीते शनिवार रात को सेना के अधिकारी द्वारा फोन पर सूचना मिलती है की विजय नारायण मिश्रा शहीद हो गए मौत का कारण हार्ड अटैक बताया गया अचानक मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई रविवार देर रात जवान का शव उसके पैतृक गांव पूरे इच्छा राम पंडित पहुंचा शव पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे भारत माता की जय,वन्देमातरम के नारों से गुंजायमान हो गया जवान अपने पीछे दो बेटे विकास,आकाश व पत्नी जयश्री मिश्रा को छोड़ गए क्षेत्रीय प्रतिनिधि वा स्थानीय लोग जवान के अंतिम दर्शन एवं परिवार को ढाढस बंधाने पहुंचे पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार रायबरेली जिले के डलमऊ गंगा घाट पर किया गया
Tags