चाकसू जयपुर में हुए हादसे में मृतकों व घायलों की मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जयपुर के चाकसू में रीट की परीक्षा देने जाते हुए सड़क हादसे में बारां जिले के 6 छात्रों की मृत्यु व 5 घायल हुए थे ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व ग्रामवासियो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अंशुल गालव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें मुख्यमंत्री जी से मृतकों की मुआवजा राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख व घायलों की 50 हजार से बढ़कर 1 लाख करने का तथा मृतकों के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाने का निवेदन किया
ग्रामवासियो ने बताया कि मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही है मुआवजा राशि से परिवार की यह क्षतिपूर्ति तो पूरी नही हो सकती परंतु मुआवजा राशि बढ़कर उन्हें इस दुख की घड़ी में सहायता प्रदान की जा सकती है ।
ज्ञापन देने वालो में आशु वैष्णव , जितेंद्र मेहता , राधेश्याम मेघवाल , हिम्मत मीणा , मनीष मेहता ,एवन मेहता ,पवन वर्मा , कुलदीप, राहुल , विशाल सेन , अतुल वर्मा , सिप्पी , सतीश चंदेल , महावीर सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद थे